*ट्रैक्टर की टक्कर से 13 वर्षीय किशोर की मौत,ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम।*

*ट्रैक्टर की टक्कर से 13 वर्षीय किशोर की मौत,ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम।*
*चन्दौली अविनाश तिवारी ब्यूरो*
चन्दौली के बबुरी थाना क्षेत्र के मुगलसराय–चकिया मार्ग पर नरहरपुर गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार 13 वर्षीय किशोर लकी (पुत्र राजेश मौर्य) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे किशोर असंतुलित होकर ट्रैक्टर के नीचे आ गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और  मुगलसराय–चकिया मार्ग जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना पर बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा पुलिस बल के साथ ग्रामीणों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया और काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने पंचनामा बना कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles