जे एस पी महाविद्यालय के प्लेग्राउंड में वृहद वृक्षारोपण किया गया

जे एस पी महाविद्यालय के प्लेग्राउंड में वृहद वृक्षारोपण किया गया

सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

विकास खंड करमा अंतर्गत जे एस पी महाविद्यालय,पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी के खेल मैदान में वृक्षारोपण किया गया जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है। जिसके तहत विभिन्न संगठन, विद्यालयों, राजकीय विभाग तथा आम जनमानस द्वारा पौधा लगाकर अपने पर्यावरण को बचाने की मुहिम की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत सोनभद्र में एक करोड़ 54 लाख 18618 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी कसया कला प्लेग्राउंड में मंगलवार को वृक्षारोपण किया गया। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के आम, नीम, बबूल, आंवला आदि के पौधे लगाए गए। प्रबंध निदेशक डॉ प्रसन्न पटेल ने कहा कि जिस प्रकार से हमारा पर्यावरण असंतुलित हो रहा है उसको बचाने के लिए सभी को वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए।
रमेश मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। जिस तरह से लोग अपना जीवन यापन करने के लिए धन इकट्ठा करते हैं उसी प्रकार से कम से कम पांच पौधे लगाए और उनकी देखभाल करें इससे आने वाले भविष्य में पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। ओमप्रकाश दुबे उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि बदलते प्रदूषण से हमारा वातावरण अशुद्ध होता जा रहा है जिससे हमारे आने वाली भविष्य पर भी असर पड़ेगा इसलिए वृक्षारोपण अवश्य करें इससे हमारे आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में रहेगी। यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने बताया कि जिस तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए तमाम तरह के व्यायाम की आवश्यकता पड़ती है इस तरह हमारे प्रकृति को स्वस्थ रखने के लिए इन पेड़ पौधों की आवश्यकता होती है इसलिए हमें अपने जीवन में वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। बता दें की कसया में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मे 200 पौध रोपण किया गया l इस मौके पर भाजपा नेता रमेश मिश्र, ओम प्रकाश दुबे, यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, डा प्रसन्न पटेल, राजेश कुमार मिश्र, डॉ रतन लाल सिंह, उमाकांत मिश्र, ए डी ओ पंचायत सुनील यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles