*किसानों को निःशुल्क वितरित की गई उन्नतिशील बीज तथा छूटे किसानों का हुआ पंजीकरण कार्य*

*किसानों को निःशुल्क वितरित की गई उन्नतिशील बीज तथा छूटे किसानों का हुआ पंजीकरण कार्य*

गुरमा /सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)

सदर विकास खण्ड के मारकुंडी ग्रामपंचायत स्थित मीनाबाजार पंचायत भवन पर रविवार को ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के तहत गरीब-निरीह किसानों को मौसम समयानुसार निःशुल्क उन्नतिशील बीज सावा,रागी,ज्वार,बाजरा,अरहर का वितरण किया गया।वहीं जिस गरीब निरीह किसान का पंजीकरण नहीं हुआ था उन सभी छूटे किसानों का पंजीकरण भी कराया गया।
इसी क्रम में ग्राम प्रधान आवास स्थित कार्यालय पर सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत निःशुल्क वृध्दा पेंशन ,विकलांग पेशन,विधवा पेंशन,किसान सम्मान निधि, सुमंगला फार्म भरने के साथ इससे सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया।जिसमें सैकड़ों गरीब-निरीह आदिवासी वनबंधु महिला,पुरुष उक्त योजनाओं से लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर मुख्य रुप से राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी सर्वेश कुमार सैनी, समाजसेवी सुरज कुमार यादव,पन्ना लाल ,रामचंद्र भारती, सुबंश,चतुरी ,राजकुमार, नारायन,सुरेंद्र यादव,रामजीत साह,गीता देवी, मुन्ना इत्यादि लोग उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles