विधायक भानु प्रताप शाही ने किया 30 MT क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का शिलान्यास।
मोजम्मिल अंसारी की रिपोर्ट
प्रखंड कार्यालय डंडई परिसर में शनिवार को विधायक भानु प्रताप शाही ने 30 एमटी क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस दौरान भानु प्रताप शाही ने कहा कि मेरे अथक प्रयास कि बदौलत 30एमटी का कोल्ड स्टोरेज भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। कोल्ड स्टोरेज भवन का निर्माण डंडई में हो जाने से यहां के
किसानों को अपने उत्पाद को रखने में काफी सहूलियत हो सकेगा। क्षेत्र के लिए यह पहला कोल्ड स्टोरेज भवन होगा। इस भवन में लगभग 30 हजार टन तक किसान अपने उत्पादित को सुरक्षित रख सकेंगे। जिससे किसानों की आय में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। किसान अपने खेतों में मेहनत कर आलू, प्याज, टमाटर सहित अन्य फसलों को उगाते हैं। उन्हें मेहनत का उचित दाम नहीं मिल पाता है, भवन का निर्माण हो जाने से उत्पादको कोल्ड स्टोरेज भवन में रख उचित दाम पर बिक्री कर सकते हैं।