
* थाना करमा व साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोती सिंह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक*
* थाना करमा व साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोती सिंह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक*
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
बुधवार को थाना करमा एवं थाना साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत मोती सिंह इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालक/बालिकाओं व उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों की विभिन्न प्रकार की घटनाओं जैसे – ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी, एटीएम क्लोनिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी/पर्सनल जानकारी किसी से साझा न करें, और साइबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी थाना/साइबर सेल से संपर्क करें।