*रोका गया मारकुंडी में आदर्श तालाब पर हो रहाअवैध पक्का निर्माण कार्य*

*रोका गया मारकुंडी में आदर्श तालाब पर हो रहाअवैध पक्का निर्माण कार्य*
•-चकबंदी व राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप
•-भू-माफियाओं और दबंग किस्म के लोगों के अवैध कब्जे में है मारकुंडी के प्रमुख तालाब
•-जल स्रोतों पर खुलेआम क्रय विक्रय का खेल जारी,सिमटती तालाबों की सीमाएं, प्राकृतिक आकार घटा
•-पर्यावरणीय संतुलन और जल संरक्षण पर गहराता संकट

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
रावर्ट्सगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मारकुंडी के करगरा मोड़ स्थित आदर्श तालाब के भीटे से लगायत तालाब के अंदर तक जबरिया गुंडई के बलबूते मनमाने ढंग से कतिपय व्यक्तियों द्वारा किये जा रहे अवैध पक्का निर्माण कार्य को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सोनभद्र के आदेश पर शुक्रवार को चकबंदी व राजस्व विभाग की टीम मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगाते हुए अभिलंब ही निर्माण कार्य को हटवाये जाने का निर्देश दिया गया अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे। विभागीय कार्रवाई से अवैध कब्जाधारी निर्माणकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति मच गई। इस संबंध में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सोनभद्र को भेजे गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव ने कहा है कि मारकुण्डी वर्तमान समय में चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन है, जिसके तहत सर्व व तरमीम का कार्य सम्पादित की जा रही है। मौजा-मारकुण्डी अंतर्गत करगरा मोड़ के समीप आदर्श तालाब में कस्बा व थाना- राबर्ट्सगंज, जनपद- सोनभद्र ‌ निवासी एक तथाकथित व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति पत्र के जबरिया पक्का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीर्णा द्वारा इसका विरोध करने पर भी निर्माणकर्ता के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। जबकि तालाब ग्राम पंचायत की सरकारी सम्पत्ति है ।तालाब पर अनाधिकृत तरीके से कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया गया तो ग्राम पंचायत की अपूर्णनीय क्षति कारित होगी और कालान्तर में वाद बाहुलता का सामना करना पड़ेगा। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा चकबन्दी विभाग में प्रकरण की शिकायत की गयी और मौके पर चकबन्दी प्राधिकारियों ‌द्वारा बिना अनुमति निर्माण रोकने की हिदायत भी दी गयी,बावजूद इसके कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। इसके उपरान्त दिनांक-31. जुलाई.2025 को डायल- 112 पर फोन करके मामले की जानकारी दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने बिना अनुमति निर्माण कार्य करने से मना कर चली गयी। इसके बावजूद तालाब की सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण किया जा रहा है। सक्षम अधिकारी के आदेश के पश्चात चकबंदी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण कार्य को रोकवाते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी । इस मौके पर कानूनगो बृजेश कुमार, लेखपाल प्रदीप सिंह व अखिलेश समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव मय हमराह तैनात रहे।
इसी क्रम मे बताते हैं कि मारकुंडी क्षेत्र के तीन पहला तेली तालाब, दूसरा करगरा मोड़ प्रमुख आदर्श तालाबऔर तीसरा अवई तालाब – इन दिनों भू-माफियाओं और दबंग किस्म के लोगों के अवैध कब्जे की चपेट में हैं।स्थानीय लोगों की मानें तो इन तालाबों के किनारे ही नहीं, बल्कि भीतर तक अतिक्रमण कर पक्के निर्माण किए जा रहे हैं। तालाबों की सीमाएं सिमटती जा रही हैं और उनका प्राकृतिक आकार लगातार घटता जा रहा है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन जलस्रोतों पर खुलेआम क्रय-विक्रय तक का खेल चल रहा है, मानो ये सरकारी संपत्ति न होकर निजी जमीन होअतिक्रमण- कारियों का मनोबल और अधिक बढ़ गया है।पर्यावरणीय संतुलन और जल संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण इन तालाबों को यदि समय रहते संरक्षित नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यह संकट गहराता जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण को तत्काल हटवाने की मांग की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles