
*वृंदावन के घर में पहुंचा मगर मच्छ,सूझ बूझ से मगर मच्च को किया गया रेस्क्यू।
*वृंदावन के घर में पहुंचा मगर मच्छ,सूझ बूझ से मगर मच्च को किया गया रेस्क्यू।
चन्दौली (अविनाश तिवारी जिला ब्यूरो चीफ)
बृंदा बन सें घर में पहुंचा मगर मच्छ। गाव में डर का माहौल।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 6 फीट का मगरमच्छ
वृंदावन बंदी से सटे गांव के ग्राम पंचायत अमृतपुर के मोहन यादव के घर में घुस गया।मगर को देख घर के सदस्य भयभीत होकर कर शोर मचाने लगे। जिसमें मगर घुसा उसी
घर में एक मां का बेटा सो रहा था लड़के घर में घुसते हुए मगरमच्छ को मां ने देख लिया।मां अपने अपने जान की परवाह किए बगैर बच्चे की रक्षा करने
निडर होकर हाथ में डंडा उठा लिया और हल्ला करने, लगी जिससे घर के लोग और गांव के लोग एकत्रित हो गए। पड़ोसियों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने की सूचना वन विभाग की टीम को दिया गया। मौके पर तत्काल पहुंचे अमदाहा बीट इंचार्ज मुलायम यादव, साथ में विनोद यादव महंत गोण ,वनकर्मी पहुंचकर गांव वालों की मदद से रस्सी और जाल से बंद कर दिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।बन विभाग के कर्मचारियों ने मगर मच्छ को (सेंचुरी) बांध में छोड़ दिया ।











