
*चंदौली पुलिस का झटका, 7 लाख की अफीम पकड़ी ।*
*चंदौली पुलिस का झटका, 7 लाख की अफीम पकड़ी ।*
*अभियुक्त ने बताया की इंस्टाग्राम के माध्यम से माल पैकिंग की फोटो भेज कर पार्सल करवाता था। ऐसा पहले दो बार कर चुका है
चंदौली,अविनाश तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिहार से अफीम लेकर चंदौली और बनारस में तस्करी करता है। सूचना मिलते हैं कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में मजावा रेलवे स्टेशन के सामने लेने पर नीले रंग के बाग के साथ धर दबोचा। अभियुक्त की पहचान झारखंड के चतरा जिले के रोशन कुमार डांगी 26 वर्ष के रूप में की गई।
तलाशी लेने पर कत्थई रंग का मादक पदार्थ मिला जिसकी पहचान (अफीम ) जैसी गंध से हुई। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह तस्करी करता है। नीले रंग के बैग से
2.250किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुआ।
अभियुक्त रोशन ने बताया कि बरकाकाना रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति उसको माल देता है। माल देने वाला व्यक्ति इंस्टाग्राम के जरिए फोटो भेज कर पार्सल की पहचान कराता है। पुलिस ने रोशन कुमार दांगी के खिलाफ मन प्रभावि पदार्थ अधिनिय 1985 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।











