
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणासी, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल व पुलिस अधीक्षक द्वारा 172 ग्राम चौकीदारों को किया गया साईकिल वितरण-
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणासी, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल व पुलिस अधीक्षक द्वारा 172 ग्राम चौकीदारों को किया गया साईकिल वितरण-
*साईकिल पाकर खिल उठे ग्राम चौकीदारों के चेहरे*
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
आज दिनांक 03.09.2025 को “पीयूष मोर्डिया” अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी के जनपद सोनभद्र में आगमन पर पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी l
*ग्राम प्रहरी साइकिल वितरण कार्यक्रम-*
पुलिस लाईन चुर्क में ग्राम प्रहरियों (ग्राम चौकीदार) के सम्मान हेतु ‘ग्राम प्रहरी सम्मान समारोह कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में श्री पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन वाराणसी, आर.पी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर व अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा ग्राम प्रहरियों को कर्त्तव्य पालन हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कार्यरत 172 ग्राम चौकीदारों को साईकिल, छाता एवं टार्च का वितरण किया गया। एडीजी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ग्राम चौकीदारों को रवाना किया गया । साईकिल पाकर ग्राम चौकीदारों द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र का हृदय से धन्यवाद दिया गया । अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा बताया गया कि चौकीदार हमारे पुलिस विभाग की सबसे प्रथम कड़ी हैं। पुलिस विभाग से ग्राम प्रहरियों को जोडने एवं प्रोत्साहन हेतु संवाद स्थापित कर उन्हें सम्मानित किया गया ताकि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र में घटित कोई भी छोटी से छोटी घटना की सूचना ग्राम प्रहरियों(चौकीदोरों) के माध्यम से जनपदीय पुलिस को तत्काल प्राप्त हो सके। जिससे जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ किया जा सके ।
*आरटीसी सम्बोधन-*
एडीजी द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “पुलिस की वर्दी को पहनना गौरव की बात है। “वर्दी सिर्फ एक पोशाक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, अनुशासन, और जनता की सेवा का प्रतीक है। आरक्षी पुलिस विभाग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसकी कार्यप्रणाली से पुलिस की सकारात्मक छवि देश, प्रदेश और समाज में प्रदर्शित होती है। एक आरक्षी के आचरण, भाषा, समयबद्धता और संवेदनशीलता से पुलिस की पूरी छवि बनती या बिगड़ती है ।











