
हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद ,जिम्मेदार बना मूक दर्शक।
हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद ,जिम्मेदार बना मूक दर्शक।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा / स्थानीय बाजार में बनी टैक से लगायात बिछी पाईप लाईन में लीकेज होने से हर दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है परन्तु जिम्मेदार बना मूक दर्शक।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय बाजार स्थित सुनील तिवारी के घर के सामने पाईप पानी लीकेज से हजारों लीटर पानी मुफ्त में सड़कों पर बह रहा, आवागमन प्रभावित हो रहा है बता दें स्वच्छ पेयजल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन से पानी की बर्बादी करमा बाजार में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर स्वच्छ पानी सड़कों पर मुफ्त में बह रहा है।
स्थानीय अनिल दूबे हरियाली सेवा केंद्र ने बताया कि सरकार जल संचय और शुद्ध पेयजल की बात करती है। लेकिन स्वस्छ योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन से पानी घरो पहुंचने बजाय पाइपलाइन की क्षति से पानी सड़कों पर बह जा रहा , पानी बहने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। लोग
फिसलकर आए दिन चोटिल हो रहे हैं।जबकि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इसी मार्ग से आते-जाते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस ओरस्थानीय सुनील तिवारी, बाबा तिवारी ,अनिल दूबे ,उमेश भारती,फूल कुमार , संतोष जायसवाल सहित अन्य लोगों ने जल बर्बादी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभाग से पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की है। जिससे न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि आवागमन की समस्या भी दूर हो सके।