
पानी के लिए तरसे कसया खुर्द निवासी।
पानी के लिए तरसे कसया खुर्द निवासी।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा /स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत ग्रामपंचायत पापी के कसया खुर्द गांव में एक सप्ताह से पानी के लिए तरसे ग्रामवासी।सम्बंधित लोगों को इस समस्या से नहीं पड़ता फर्क।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत ग्रामपंचायत पापी के कसया खुर्द में दुर्गा मन्दिर के पास लगा समर सेबल लगभग एक सप्ताह से पानी देना बन्द कर दिया है।सम्बंधित ग्राम प्रधान को सूचना के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं कराया गया।
बता दें इंडिया मार्का हैंड पंप में समर सेवल लगा कर गांव में पानी की आपूर्ति की जाती है परन्तु एक सप्ताह से पानी न मिलने से घरों में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग। नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है पानी के अभाव में ठीक से न मन्दिर की सफाई हो पाई न मन्दिर में स्वस्छ जल चढ़ाने को मिल रहा है।पानी पीने के लिए ,खाना बनाने के लिए,बाथरूम जाने के लिए ग्रामीणों को सोचने के लिए विवश होना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने सम्बंधित लोगों सहित अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित किया है।