*सेमरा छलका पुल हुआ गड्ढे में तब्दील, जिम्मेदार मौन *

*सेमरा छलका पुल हुआ गड्ढे में तब्दील, जिम्मेदार मौन *

मलेवर,विनायकपुर,गोलाबाद के लोगों को नौगढ़ बाजार तहसील,अस्पताल जाने एकमात्र रास्ता ।

अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो 
नौगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सेमरा कुसहीं के अंतर्गत सेमरा छलका पुल से 3_4गांव का आवागमन होता है जब की गाँव के साथ साथ पुलिस प्रशासन का भी मुख्य रास्ता है।उसके बाद भी साल भर से छलका गढ्ढों मे तब्दील  है, हाल ही में जिले की सभी सड़कों को दुरुस्त करने को ,जिलाधिकारी के निर्देश दिए जाने के बाद भी संबंधित अधिकारी मौन है।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है की गढ्ढा मुक्त कराने जाने की मांग की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles