*चोरों ने दिनदहाड़े व्यापारी की बाईक उड़ाई।*

*चोरों ने दिनदहाड़े व्यापारी की बाईक उड़ाई *

*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
चंदौली जिले के पचफेड़वा गांव में दिनदहाड़े एक व्यापारी की बाइक चोरी हो गई।घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब अज्ञात चोर व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गया।पीड़ित व्यापारी औसाफ अहमद ने बताया कि उन्होंने सुबह 10 बजे अपनी दुकान खोली थी और बाइक दुकान के बगल में खड़ी करके अंदर बैठे थे। चोरों ने बाइक स्टार्ट की और भागने लगे जिस पर औसाफ अहमद ने शोर मचाया और उनका पीछा भी किया, लेकिन चोर बाइक लेकर भागने में सफल रहे।यह पहली बार नहीं है जब औसाफ अहमद को नुकसान हुआ है। इससे पहले भी उनकी दुकान से लगभग एक लाख रुपये की चोरी हो चुकी है। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने मामले को दर्ज कर लिया।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना मिल गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles