*बाइक व भैंस की टक्कर मे युवक की मौत, घर मे मातम *

*बाइक व भैंस की टक्कर मे युवक की मौत, घर मे मातम *

*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
नौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सड़क हादसे में गौतम विश्वकर्मा (24 वर्ष) पुत्र घनश्याम विश्वकर्मा निवासी गोलाबाद की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गौतम विश्वकर्मा किसी काम से करीब रात 8:15बजे मझगांवा जा रहा था। अचानक भैंस सड़क पर आ गई, बाईक अनियंत्रित हो कर फिसल गई और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
राहगीरों द्वारा उन्हें लहूलुहान हालत में देखकर तुरंत एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक डॉ. चंद्रा ने जांच के बाद गौतम को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव परिवार लोग अस्पताल पहुंचे,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,गांव में मातम छा गया।घरवालों ने बताया कि गौतम की शादी 3साल पहले हुई थी और वह दो बच्चियों के पिता थे। उनकी बड़ी बेटी ढाई साल की है, जबकि दूसरी बच्ची का जन्म मात्र 7 दिन पहले ही हुआ था।
सूचना मिलने पर नौगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles