
*शारदीय नवरात्रि सप्तमी को भक्तों के लिए मां दुर्गा पंडाल का पट खोला गया।*
*शारदीय नवरात्रि सप्तमी को भक्तों के लिए मां दुर्गा पंडाल का पट खोला गया।*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
नौगढ़ थाना अंतर्गत कस्बा बाजार में दुर्गा मंदिर पोखरा के पास स्थापित पंडाल में दुर्गा का पट खुलने पर भक्तों का उत्साह और भीड़ देखने को उमड़ पड़ी।
भाव विभोर होकर भक्तों ने घंट घड़ियाल,डमरू,संख ,झाल मंत्रोचार के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।सुबह के समय नवयुवकों ने उत्साह के साथ मां दुर्गा पंडाल जिम्मेदारी सम्हाली।पूरे बाजार मां दुर्गा के भक्ति में रंग गया ।बाजार आए ग्रामीणों ने भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया।दूर दराज से आए लोगों ने दुर्गा पूजा समिति नौगढ़ की खूब सराहना कीया।