
संदिग्धवस्था में युवक ने फांसी लगाकर दी जान।
संदिग्धवस्था में युवक ने फांसी लगाकर दी जान।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
सदर कोतवाली अंतर्गत सुकृत चौकी के दिलीप यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिलीप यादव 31वर्ष पुत्र इंद्रपाल यादव निवासी सुकृत टोला खानेआजमपुर थाना राबर्ट्सगंज बताया गया। सुकृत चौकी इंचार्ज रविकांत मिश्र ने सेल फोन पर बताया कि बीती रात्रि में समय करीब 2:00 बजे मृतक दिलीप फांसी लगा लिया था।शनिवार को सुबह परिजनों द्वारा चौकी पर बताया गया कि मृतक अपने पत्नी के साथ रहता है।आपसी रंजिश के चलते मृतक अपने को फांसी लगाकर मौत को गले लगाया था। जिसे परिजनों द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है मौके पर लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।











