
*हर मतदाता के हित में है एसआईआर सर्वे: देवेंद्र कुमार सिंह*
*हर मतदाता के हित में है एसआईआर सर्वे: देवेंद्र कुमार सिंह*
•~ एसआईआर का सर्वे फार्म भरकर रविवार तक बीएलओ के पास करे जमा
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा,सोनभद्र।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने नगवां विकासखंड क्षेत्र मे एसआईआर सर्वे का निरीक्षण किया।सहायक आयुक्त ने आमडीह कंपोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सेमरिया, प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा, और प्राथमिक विद्यालय सरायगढ़ बूथो पर बीएलओ के कार्यो का अवलोकन किया।बूथ नंबर 232 के बीएलओ राजेश कुमार के 72 फार्म फीडिंग हेतु अवशेष पाए गए ।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय कुरवल की बीएलओ पार्वती देवी के सिर्फ 56 फार्म अवशेष पाए गए।सहायक आयुक्त ने दोनो बीएलओ को दो घंटे के भीतर शतप्रतिशत फार्म फीडिंग कराने के निर्देश दिए।प्राथमिक विद्यालय सरायगढ़ मे तीनो बीएलओ की प्रगति अत्यंत खराब रही। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक लेखपाल प्रवीण कुमार का बीएलओ के साथ कोई तालमेल नही दिखा।सहायक आयुक्त ने दूरभाष पर लेखपाल को बीएलओ सै सामंजस्य स्थापित करके रविवार तक हर हाल मे शतप्रतिशत फार्म फीडिंग कराने के लिए आगाह किया।
सहायक आयुक्त ने कहा कि एसआईआर सर्वे प्रपत्र भरना हर मतदाता के लिए अनिवार्य है तथा यह हर मतदाता के हित मे है।सहायक आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान एडीसीओ सदर अवधेशसिंह, एडीओ सहकारिता नगवा श्रीचंद, एडीओ पंचायत कौशलेंद्र विक्रम सिंह, प्रधानअध्यापक आमडीह अनिल कुमार देव, प्रधान अध्यापक सरईगढ़ रामजतन सिंह,रामसुधाकर चौबै समेत सभी बीएलओ और क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।











