
*पर्यावरण के प्रति बच्चों को किया जागरूक *
पर्यावरण के प्रति बच्चों को किया जागरूक *
यूपीएस ढुटेर के विद्यार्थियों में बांटे गए फूलदार पौध
शाहगंज /सोनभद्र (राकेश कनौजिया)
घोरावल ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर के छात्र- छात्राओं को वृक्षारोपण हेतु शनिवार को फूलदार पौधे वितरित कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया ।इको क्लब फॉर् मिशन लाइफ के अंतर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया ने कहा कि पौधों को लगाकर ही हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। उन्होंने “जहां है हरियाली, वहां है खुशहाली”के स्लोगन को दोहराते हुए कहा कि सभी को वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। प्रधानाध्यापक यतिनंदनलाल तथा सहायक अध्यापक राजकुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि बच्चे इस रंग-बिरंगे पुष्प वाले पौध को लगाकर घर -आंगन को सुंदर बनाने के साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में सहायक साबित होंगे ।क्योंकि स्वस्थ जीवन एवं स्वच्छ हवा के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। यह वृक्षारोपण करने से ही संभव हो सकता है। इससे धरती की हरितमा भी कायम रहेगी और अच्छी बरसात भी होगी।सहायक अध्यापक खड़गवीर सिंह व अनुदेशक नीलू सोनकर ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में मददगार बनें। बच्चों में लॉटरी पद्धति से सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों वाले विभिन्न प्रजाति के पौध प्रदान किए गए।इस मौके पर पूनम सिंह,निधि पांडेय,सृष्टि,ममता,सुषमा, कन्हैया, अंशुमान ,आदर्श ,अथर्व आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।











