भारत में अचानक क्यों फैल रहा है आई फ्लू: डॉक्टर ने बताया कौन सी गलती पड़ सकती है भारी।
भारत में अचानक क्यों फैल रहा है आई फ्लू: डॉक्टर ने बताया कौन सी गलती पड़ सकती है भारी
Eye Flu: वायरल फीवर के साथ आई फ्लू के बढ़ते केसेज लोगों को डरा रहे हैं। अगर आपके घर में किसी को कंजक्टिवाइटिस हुआ है तो यहां बताए गए जानकारी आपके काफी काम आ सकती है। जाने बचाव और ट्रीटमेंट।
देशभर में आए फ्लो के केसेज लगातार बढ़ रही है। घरों में एक के बाद एक लगभग हर सदस्य को संक्रमण हो रहा है। क्या वजह है कि आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस के केस भारत में अचानक बढ़ने लगे? इससे बचने के उपाय क्या है? अगर घर में किसी को यह दिक्कत हो जाए तो उसकी केयर कैसे करें, ऐसे कई सवालों के जवाब दे रही है आई स्पेशलिस्ट।
नमी से फैलता है संक्रमण
आई फ्लू के बढ़ते केसेज ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसा क्यों हो रहा है यह जाने के लिए हमने बात की ओप्थेलमालॉजिस्टर रिंकी शर्मा से। अचानक सबको आई फ्लू क्यों हो रहा है, इस बात पर डॉ रिंकी ने जवाब दिया, मानसून सीजन में संक्रमण का खतरा किसी दूसरे सीजन से कहीं ज्यादा रहता है। इसकी वजह यह है कि हवा में नमी। इसमें बैक्टीरिया, वायरस आसानी से रिप्लिकेट होते हैं।
तेजी से फैल रहा है वायरस
इस साल जुलाई में बीते सालों से ज्यादा पानी बरस गया। इसलिए जुलाई में ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं जो अगस्त तक हर साल पहुंचते हैं। हालांकि इस साल वायरस तेजी से फैल रहा है।
बरतें ये सावधानियां
हाइजीन मेंटेन रखें। जब भी बाहर जाएं चश्मा लगाए रहें। आपने तोलिया और कपड़े किसी से शेयर ना करें। जिन लोगों को इंफेक्शन है, उन्हें स्कूल, कॉलेज या ऑफिस से छुट्टी लेने को कहें।
जब संक्रमण हो जाए
ठंडे पानी से दिन में दो बार आंखें धोएं। आई स्पेशलिस्ट की बताई ड्रॉप्स ही आंखे में डालें। मेडिकल स्टोर वालों की बताई दवाई ना लें। क्योंकि ज्यादातर स्टोर्स स्टेराॅइड्स वाली दवाइयां दे रही है जिनसे अगर दिक्कत बढ़ जाए तो गंभीर परिणाम हो सकता है।
कितने दिन में ठीक होगा आई फ्लू
यह वायरस कंजंक्टिवाइटिस है तो यह अपने आप ही ठीक होने वाली बीमारी है। वॉश बेसिन, तोलिया या तकिए से पूरे घर को इंफेक्शन हो जा रहा है। आई फ्लू ठीक होने में 3 से 5 दिन लग सकते हैं। हालांकि संक्रमण एक के बाद दूसरे आंख में भी हो जाता है तो ठीक होने में ज्यादा दिन भी लग सकते हैं।