*मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल परासी में दंत एवं मुख जॉच शिविर का हुआ आयोजन*

*मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल परासी में दंत एवं मुख जॉच शिविर का हुआ आयोजन*

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल परासी में इंडियन डेंटल एसोसिएशन टीम के तरफ से बच्चो के दांत का निःशुल्क हुआ इलाज।आई डी ए सोनभद्र टीम की अध्यक्ष श्रीमती डॉ मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल परासी के बच्चों का निःशुल्क उपचार हुआ जिसमें आई डी ए के सचिव डॉ. एस रमन त्रिपाठी संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार सिंह सीडीएच संयोजक डॉ अनुराधा राय , निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मनीष सिंहा, ई सी सदस्य डॉ अजय सिंह के द्वारा विद्यालय के पूरे बच्चों के दांत का निरीक्षण किया गया जिसमे बच्चों को सुबह शाम ब्रश करने तथा दांत को स्वच्छ रखने तरीका बताया गया और दांत से होने वाली बीमारियों के बारे में सजग किया गया । जिन बच्चों के दांत में ज्यादा समस्या थी उनके लिए उस क्लास के क्लास टीचर से बात कर उनके अभिभावकों को सूचित करने के लिए बताया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव तथा ऐकडेमिक हेड अक्षय राज मिश्रा व अध्यापक गण वतन सिंह , सर्वेश सिंह,अनिल सिंह,करिश्मा गुप्ता आदि उपस्थित रहें


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles