*लाखों बेटियों की शादी में सहयोग करेगा एफआरसीटी – रानी सिंह*

*लाखों बेटियों की शादी में सहयोग करेगा एफआरसीटी – रानी सिंह*
करमा, सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
एफआरसीटी ने बेटी विवाह शगुन योजना के तहत करमा ब्लाक के सरंगा गाँव में किया स्थलीय निरीक्षण।
फ़ास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) की प्रदेश अध्यक्ष रानी सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री अरुण सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष डॉ रमेश कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष शरीफ अहमद, जिला महामंत्री सर्वजीत कुमार सिंह , करमा ब्लॉक अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, करमा महामंत्री बादल सिंह,घोरावल ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश विश्वकर्मा के द्वारा एफआरसीटी के बेटी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत लाभार्थी के करमा ब्लाक निवासी राजेंद्र कुमार मौर्य ग्राम सारंगा पोस्ट बैडांड के घर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया।
बेटी विवाह शगुन योजना में तीसरा सहयोग 10 मई से शुरू हो रहा है। लाभार्थी जो कि पेशे से एक किसान हैं ,उनसे समस्त आवश्यक जानकारी, बैंक खाता विवरण और अन्य समस्त प्रपत्र प्राप्त किया गया। एफआरसीटी के द्वारा प्राप्त होने वाले इस सहयोग के विषय में जान कर राजेंद्र जी अत्यंत भावुक थें और उन्होंने एफआरसीटी के इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया
साथ ही अपने सगे संबंधियों से एफआरसीटी की सदस्यता लेने की अपील भी की एफआरसीटी पदाधिकारियों को अपने घर पर देखकर वें अत्यंत उत्साहित हुए
उन्होंने आह्वान किया कि सभी को एफआरसीटी के इस पुनीत अभियान से जुड़कर संस्था द्वारा निर्धारित राशि को बेटी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग करना चाहिए। प्रदेश अध्यक्षरानी सिंह द्वारा बताया गया कि संस्था के संस्थापक महेन्द्र वर्मा की इस महान सोच से अब कोई भी बेटी किसी पिता या समाज के लिए बोझ नहीं रहेगी।इस अवसर पर रानी सिंह ने एफआरसीटी के सहयोग से लाखों बेटियों को 5 लाख तक का सहयोग कराने का लक्ष्य बताया और यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा ।प्रदेश संगठन मंत्री अरुण सिंह कुशवाहा ने कहा कि एफआरसीटी परिवार के लगभग 24 हजार सदस्य निर्धारित राशि राजेंद्र कुमार जी के खाते में भेजकर लगभग 1.50 लाख रुपए तक का आर्थिक सहयोग करेंगे।भौतिक सत्यापन के इस अवसर पर समस्त टीम के सत्यापनकर्ताओं द्वारा बेटी प्रियांका मौर्या को उसके सुखद वैवाहिक जीवन की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई
बताते चलें की एफआरसीटी अपने रजिस्टर्ड सदस्य के साथ हर मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए खड़ा है । जिला अध्यक्ष डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया कि FRCT परिवार की तरफ से 12 बेटियों को सात लाख का सहयोग कराया जा चुका है मई महीने में भी लगभग 19 बेटियों को सहयोग कराया जाएगा । जिला महामंत्री सर्वजीत कुमार सिंह नें बताया कि एफआरसीटी परिवार में रजिस्टर्ड सदस्य को किसी गंभीर बीमारी होने पर 10 लाख तक का सहयोग और बेटी विवाह में 5 लाख तक का सहयोग तथा सदस्य के आकस्मिक निधन हो जाने पर उसके नॉमिनी परिवार को 50 लाख तक का सहयोग करने का लक्ष्य बनाया हुआ है । जिला कोषाध्यक्ष सरीफ अहमद नें बताया कि 18 से 55 वर्ष के बीच का कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक या उत्तर प्रदेश में कार्यरत सरकारी कर्मचारी www.frctup.com पर रजिट्रेशन कर सदस्य बन सकता है ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles