
*नाजायज गाँजा के साथ एक युवक गिरफ्तार,चालान*
*नाजायज गाँजा के साथ एक युवक गिरफ्तार,चालान*
बीजपुर,सोनभद्र (संदीप राय)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में अबैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ चलाएं गए रोकथाम और प्रभावी कार्रवाई के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा द्वारा गठित टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्मण शील थी इसी दौरान सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिरसोती टोला नकटू पेट्रोल पंप के आगे पुलिया के पास एक सन्दिग्ध युवक को दिखाई देने पर उससे रोक कर पूछताछ और जामा तलाशी में उसके पास से एक किलों एक सौ पचास ग्राम नाजायज गाँजा बरामद होने पर विधिक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में सम्बन्धित न्यायालय के लिए मंगलवार सुबह चालान कर दिया।गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अटल बिहारी पुत्र रामफल पाल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सिरसोती हाल पता डोडहर बताया।पुलिस के पूछताछ और जामा तलाशी के दौरान युवक के पास से 01 किलो 150 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया जिसको कहीं बेचने की फिराक में निकला था इसी बीच पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,उप निरीक्षक दुनियां सिंह,का०जितेंद्र कुमार पासवान,मंगल प्रजापति शामिल थे।