
शांतिपूर्ण तरीके से पापी, कसया खुर्द एवं बसदेवा कसया खुर्द गांव की सीमा का किया गया सीमांकन ।
शांतिपूर्ण तरीके से पापी, कसया खुर्द एवं बसदेवा कसया खुर्द गांव की सीमा का किया गया सीमांकन ।
दिव्यांग प्रमोद के सामान्य आबादी का नहीं हुआ नापी।
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
राबर्ट्सगंज तहसील अंतर्गत कसया खुर्द एवं बसदेवा तथा कसया खुर्द एवं पापी गांव के मध्य दोनों गांवों के बार्डर को लेकर कुछ किसानों को आपत्ति थी,जिसका सीमांकन करने के लिए उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था,जिसके क्रम में राजस्व विभाग एवं चकबंदी विभाग के लेखपाल एवं कानून गो द्वारा संयुक्त रूप से दोनों गांवों के बार्डर की पैमाईश/नापी की गई। नापी के समय दोनों गांवों के किसान काफी संख्या में मौजूद रहे परन्तु दिव्यांग प्रमोद की मिली सामान्य आबादी का नहीं हो सकी मापी।दिव्यांग प्रमोद हैं निराश।
प्राप्त जानकारी अनुसार कसया खुर्द गांव की चकबंदी प्रक्रिया के चक परिवर्तन दौरान बसदेवा गांव निवासी भाजपा नेता/ जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे एवं मनोज दुबे द्वारा अपनी जमीन कम होने की शिकायत की गई थी,अधिकारी गणों के निर्देश के क्रम में राजस्व लेखपाल साजिद खान,चकबंदी लेखपाल सौरभ सिंह,कानून गो राजेश राय द्वारा संयुक्त रूप से नापी की गई,नापी के उपरांत सब कुछ सही मिला।इसी क्रम में कसया खुर्द एवं पापी गांव के बार्डर रेखा के सीमांकन हेतु यमशोकर गांव निवासी विंदु सिंह,विंदेश्वरी सिंह,बीरेंद्र सिंह द्वारा लेखपाल से नापी करने एवं सीमांकन कर पत्थर गड्डी करने की मांग किया था,जिसपर शनिवार को सुबह चकबंदी लेखपाल सौरभ सिंह एवं कानूनगो राजेश राय द्वारा सीमांकन कर पत्थर गड्डी कराई गई परन्तु प्रमोद दिव्यांग को मिली आबादी का नापी नहीं की गई इस सम्बन्ध में चकबंदी लेखपाल सौरभ सिंह बताया कि नए एस ओ सी चकबंदी जगदीश ने अभी नापी करने से मना किया है।दिव्यांग प्रमोद की माने तो एस ओ सी चकबंदी न्यायालय ने प्रमोद पति पत्नी दोनों दिव्यांग होने पर लगभग एक बिस्वा घर के पीछे समान्य आबादी दी थी।इस सम्बन्ध में एस ओ सी चकबंदी जगदीश से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई परन्तु फोन नहीं उठा।दिव्यांग प्रमोद ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सामान्य आबादी के नापी की मांग की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान पापी नागेन्द्र मौर्य, किसान प्रमोद कुमार,उमाकांत मिश्रा, त्रिपुरारी मिश्र,कृष्ण कुमार मिश्र,राम निहोर पटेल,राजेश मिश्र,शिव शंकर मिश्र,देवेश कुमार,चंद्रकांत मिश्र,संतोष कुमार मिश्र,रामेश्वर पटेल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।