
*गहिला-नरकटी मार्ग ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा; ग्रामीणों में आक्रोश।*
*गहिला-नरकटी मार्ग ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा; ग्रामीणों में आक्रोश।*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहिला से नरकटी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भारी बारिश और घटिया निर्माण के चलते पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। सड़क के धंस जाने और बड़े गड्ढे में तब्दील हो जाने से कई गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। इससे आवागमन ठप हो गया है ल इस निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।गहिला-नरकटी मार्ग का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।नरकटी, धवथवां ,सीरीपुर, जयमोहनी ,गहिला समेत आस-पास के कई गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण यह बारिश झेल नहीं पाई। मार्ग ध्वस्त होने से स्कूल जाने वाले छात्रों और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने में सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने और सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।यह मार्ग क्षेत्र की
जीवन रेखा माना जाता है, क्योंकि यह कई दूरदराज के गांवों को ब्लॉक मुख्यालय और बाजार से जोड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया, “यह सड़क पिछले साल ही बनी थी, लेकिन ठेकेदार ने सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान दिया गया पहली बरसात में सड़क बह गई l रामबृछ,पवन कुमार,रिपुवन, रामनिवास, कल्लन ,मनोज आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया है कि इस पुलिया का मरम्मत कराए जाने की मांग की है l