एकल विद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।

एकल विद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय विकास खण्ड स्थित ग्राम पंचायत के केकराही में आर एस एस (संघ) द्वारा संचालित एकल विद्यालय का खण्ड करमा की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीते दिन बुधवार को दोपहर प्रारम्भ हुआ गुरुवार को सम्पन्न हुई। सम्भाग सह कार्यालय प्रमुख रमेश कुमार ने एकल विद्यालय के आचार्यगण को पठन पाठन के सरलतम गुणवत्तपूर्ण शिक्षण कार्य करने की गुण सिखाए।इस दौरान उन्होंने बताया कि इस शिक्षा मंदिर में छ साल से ग्यारह साल के बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जाता है।यह एकल विद्यालय आर एस एस (संघ)की योजना है।इसमें छोटे बच्चों को निः शुल्क शिक्षा दी जाती है।सभी छात्रों को कापी किताब ,पेंसिल दी जाती है।इसकी नियुक्ति ग्राम पंचायत अध्यक्ष के अनुमोदन प्राप्त होने के बाद जिला कमेटी के बाद चयन किया जाता है। प्रशिणार्थियों उन्होंने जैविक खेती के बारे में जानकारी दी।जिससे शसक्त भारत बनाया जा सकता है।इस दौरान केन्द्र बजट प्रमुख आंनद पाल,सम्भाग सह कार्यालय प्रमुख रमेश कुमार,भाग प्रशिक्षण प्रमुख मुकेश कुमार,अंचल अभियान प्रमुख रमेश कुमार,अंचल प्रशिक्षण प्रमुख विजय कुमार, अंचल कार्यालय प्रमुख शोभनाथ,अंचल गतिविधि प्रमुख संजय कुमार,संच प्रमुख परमेश्वर व संच प्रमुख पूनम कुमारी के साथ आचार्यगण उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles