
गर्भवती महिलाएं एवं नवजात शिशुओं का समय पर अवश्य टीकाकरण कराएं -पूर्ति निरीक्षक सिध्दांत
गर्भवती महिलाएं एवं नवजात शिशुओं का समय पर अवश्य टीकाकरण कराएं -पूर्ति निरीक्षक सिध्दांत
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
शाहगंज / प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में यूनिसेफ की टीम के मांधाता सिंह ने सक्रियता का परिचय देते हुए एक वर्ग विशेष समुदाय को जो की लगातार 10 महीने से टीकाकरण अभियान में अपने नवजात शिशु का टीका नहीं लगाया जा रहा था जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई तत्काल यूनिसेफ टीम के मांधाता सिंह ने पूर्ति निरीक्षक घोरावल से गांव के संबंध कोटेदार का नंबर लेते हुए मौके पर तुरंत इनकार फैमिली को सत्र टीका पर बुलवाया और इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों के माता-पिता एवं दादा को टीकाकरण से संदर्भित चीज भी विधिवत बताते हुए तत्काल एएनएम नीतू चांदनी के बच्चे को टीका लगाने हेतु निर्देशित किया औरआशा गीता मिश्रा से इस परिवार का शाम को विजिट करने के लिए भी कहा गया ताकि मां और बच्चे की स्थिति का आकलन किया जा सके जो भी हो इस दौरान पूरे क्षेत्र में यूनिसेफ के टीम से आए हुए मांधाता सिंह के कार्यों की खूब सराहना की जा रही है अगर ऐसे ही एक्टिव अधिकारी मिल जाए तो निश्चित रूप से योगी सरकार द्वारा चलाई गई सभी सुविधाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर सभी को प्राप्त हो सके, इस विषय पर पूर्ति निरीक्षक सिध्दांत घोरावल ने बताया सभी गर्भवती माताएं एवं नवजात शिशुओं का समय पर अवश्य टीकाकरण कराएं नहीं तो पूर्ति कार्यालय द्वारा कभी भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है जिसके लिए वह स्वत :जिम्मेदार होंगे