
जाको राखे साइयां,मार सके ना कोय, बाल बाल बचे बोलेरो सवार
जाको राखे साइयां,मार सके ना कोय, बाल बाल बचे बोलेरो सवार
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय बाजार के समीप मीरजापुर सोनभद्र मुख्य सड़क पर बुधवार शाम लगभग छ बजे सड़क दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। जिसमें बाल बाल बचे सवारी। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय बाजार के समीप मीरजापुर सोनभद्र मुख्य सड़क पर बुधवार शाम लगभग छ बजे रात हिंदुआरी से मिर्जापुर की ओर जा रही बोलेरो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बुलोरों अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग दस फीट नीचे जा गिरी।
बुलॉरो में सवार विनय कुमार, उनकी माताजी और एक छोटी बच्ची बाल-बाल बच गए। चर्चा की माने तो मिर्जापुर के सीकरी पहाड़ा गांव निवासी विनय कुमार अपनी माताजी को रॉबर्टसगंज से ऑपरेशन के बाद घर ले जा रहे थे। लोगों ने कहा जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आईं और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।











