
भवनाथपुर एक दैनिक पत्रकार के साथ खबर छापने के बिरुद्ध में दबंगो के द्वारा गाली गलौज के साथ साथ जेसीबी मशीन से जमीन में गाड़ने की धमकी
*भवनाथपुर एक दैनिक पत्रकार के साथ खबर छापने के बिरुद्ध में दबंगो के द्वारा गाली गलौज के साथ साथ जेसीबी मशीन से जमीन में गाड़ने की धमकी दी गई*
श्री बंशीधर नगर अनुमंडल ब्यूरो चीफ ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर एक दैनिक पत्रकार के साथ खबर छापने के बिरुद्ध में दबंगो के द्वारा गाली गलौज के साथ साथ जेसीबी मशीन से जमीन में गाड़ने की धमकी दी गई है जिसके बाद पीड़ित पत्रकार के द्वारा परशु रावत पिता सोबरन रावत दो अन्य बुका लँगड़ी गांव के विरुद्ध भवनाथपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई है परन्तु आवेदन देने के दस घण्टा बीतने के बाउजूद आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर है ।
बताते चलें कि भवनाथपुर ब्लॉक मुख्य गेट से अंचल कार्यालय तक 15वें वित्त से आरसीसी सड़क निर्माण होना है जिसमे बुधवार को संवेदक के द्वारा मजदूर के बजाय जेसीबी से कार्य कराने को लेकर विभिन्न अखबारों में खबर प्रसारीत की गई थी जिससे आक्रोशित होकर संवेदक के द्वारा गुरुवार को एक पत्रकार के साथ अहले सुबह एक चाय दुकान पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई है ।