
*नौगढ़ तहसील में कमला यादव ने बार अध्यक्ष को फर्जी बताया आपस में भीड़े वकील।*
*नौगढ़ तहसील में कमला यादव ने बार अध्यक्ष को फर्जी बताया आपस में भीड़े वकील।*
*कमला यादव पुराने विवाद और आपराधिक मुकदमे में संलिप्त*
चंदौली (अविनाश तिवारी ब्यूरो चीफ)
नौगढ़ तहसील में अधिवक्ता कमला यादव द्वारा बार एसोसिएशन पर लगाए गए आप को बेबूनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी ने बताया कि संगठन हमेशा निष्पक्ष और नियम के साथ काम करता है। कमला यादव का उद्देश्य संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचाना और व्यक्तिगत लाभ उठाना है। अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी ने बताया कि कमला प्रसाद यादव द्वारा बार पर लगाए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और दुर्भावना पूर्ण है। और हमारे संगठन के सभी अधिवक्ता cop परीक्षा की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं । एक व्यक्ति के कटुता भरे शब्द संगठन को कमजोर नहीं बना सकते।अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ता एकजुट होकर काम करते हैं।जिलाधिकारी और एस डी एम से अनुरोध है कि इस तरह की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि दोबारा अफवाह फैलाने की कोशिश ना हो।बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयौ का कहना है कि कमल यादव बहुत लंबे समय से तहसील में विवादित हैंबार एसोसिएशन के महामंत्री रण विजय यादव ने बताया कि ऐसे व्यक्ति का संगठन पर आप लगाना अधिवक्ता समाज का अपमान करना है। अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी ने कहा, कि ऐसे लोगों की हरकतों से संगठन की छवि धूमल नहीं होगी बल्कि हमारे संगठन की मजबूती बनेगी।