
*एमपैक्स सदस्य बनने का सुनहरा अवसर,कोई किसान न चूके : अवधेश सिंह*
*एमपैक्स सदस्य बनने का सुनहरा अवसर,कोई किसान न चूके : अवधेश सिंह*
*विकासखंडों मे अभियान चलाकर बनाए गए नये सदस्य*
अवधेश कुमार गुप्ता
सोनभद्र।सहकारी समितियो के नये सदस्य बनाने के लिए सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत कचनरवा,और कोन लैम्पस मे एडीसीओ राबर्टसगंज/ ओबरा अवधेश कुमार सिंह तथा लैम्पस सचिवो द्वारा चार दर्जन से अधिक नये सदस्य बनाए गए तथा परसोई समिति मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश सिंह के सहयोग से 20 नये सदस्य बनाए गए। सचिव उदयवीर,रामकृत और वासुदेव यादव ने एडीसीओ राबर्ट्सगंज के साथ दिन भर क्षेत्र का भ्रमण करके लोगो को सदस्यता के नियमो और फायदों के संबंध मे जागरूक किया।एडीसीओ अवधेश सिंह ने कहा कि किसानो का एम पैक्स सदस्य बनना जितना उनकी प्रगति के लिए आवश्यक है,उतना ही यह एमपैक्स के सशक्तिकरण के लिए भी आवश्यक है।किसान और सहकारी समिति एक साथ इस देश की आर्थिक प्रगति का ध्वज थामेंगे।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदस्यता महाअभियान मे अब मात्र तीन सप्ताह का समय
शेष है इसलिए सभी कार्मिक मनोयोग से किसानो के हित मे शासन की इस पहल को सफल बनायें।जनपद मे एडीसीओ घोरावल डाक्टर सुरेश तथा एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार व अन्य अधिकारियो के साथ सौरभ सिंह, संतोष पटेल, प्रदीप सिंह, अमित सिंह , आशुतोष सिंह, नितिन पटेल, आजाद हिन्द, शैलेन्द्र त्रिपाठी, हेमनाथ यादव,रामअनंत , राहुल सिंह, शिवपूजन,वकालत हुसैन इत्यादि सचिवो ने दिनभर भ्रमण करके किसानो से मुलाकात की और नये सदस्य बनाए।











