
*अराजकतत्वों ने गरीब-निरीह महिला के दुकान गोमती में लगायी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ खाक*
*अराजकतत्वों ने गरीब-निरीह महिला के दुकान गोमती में लगायी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ खाक*
•~ परिजनों ने की कार्रवाई के साथ ही मुआवजा की मांग
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के मुनगा टोला में एक गरीब-निरीह अल्पसंख्यक महिला के दुकान गोमती में कुछ अराजक किस्म के शरारती तत्वों ने महिला के घर के बाहर से दरवाजे पर कुण्डी चढ़ा कर घर के बाहर रखी दुकान गोमती में आग लगा दी जो दुकान में रखा जनरल सामान तथा रोजमर्रा की दैनिक वस्तुओ समेत सिंगार की सभी सामग्री जल कर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाजमा बेगम पत्नी जुल्फेकार खां शनिवार की रात खा पी कर सो गये । तत्पश्चात रात्रि तकरीबन12 बजे के पश्चात कुछ अराजककिस्म के शरारती लोग महिला के घर की दरवाजा की बाहर से कुण्डी चढ़ा कर गोमती दुकान में आग लगा दिया जिससे दुकान घूमती में रखा सर सामान जलकर खाक हो गया। बताते हैं कि पीड़ित गरीब महिला ने समूह से 50 हजार रु. का सामान अभी हाल में लाया था तथा पिछला सामान समेत 25 हजार रु की गोमती भी जला कर खाक कर दिया।
परिजनों ने इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को देकर अविलम्ब ही जांच करवाकर आगलगी की घटना में शामिल अराजक किस्म के शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने के साथ ही जिला प्रशासन से मुआवजा दिलवाले जाने की मांग किया है।











