पगिया मार्ग पर चलना हुआ दुश्वार,सम्बंधित ठेकेदार मस्त।

पगिया मार्ग पर चलना हुआ दुश्वार,सम्बंधित ठेकेदार मस्त।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पगिया तिराहे पर पगिया मार्ग हुआ अवरुद्ध।सम्बंधित ठेकेदार के मनमाने रवैया से राहगीर हो रहे हलकान ।
प्राप्त जानकारी अनुसार पगिया मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पगिया तिराहे पर सीसी रोड लगभग तीस मीटर ढ़ाल कर एक सप्ताह से सड़क के बीचों बीच टैंकर खड़ा कर छोड़ दिया गया है।बगल में दोनों साईडो में मिट्टी डाल दिया गया है मिट्टी का लेबल नही किया गया हल्की बारीश व टंकर के पानी से दोनों तरफ जल जमाव से कीचड़ हो गया है। बाइक राहगीरों को फजीहत का सामना करना पड़ा रहा है।बाईक सवार, साईकिल सवार फिसल कर चोटहिल हो जा रहे हैं।बड़े वाहन पूरी तरह से रुक गए हैं।एक ट्रक भोर में निकलने का प्रयास किया जो जाकर कीचड़ में फंस गया है जिससे पगिया तिराहे से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।इस सम्बन्ध में सम्बन्धित से बात करने का प्रयास किया गया तो उसने यह कहते हुए फोन काट दिया कि हम क्या करें।

कार्य दाई ठीकेदार के इस रवैए से स्थानीय ग्रामीणों का कभी भी गुस्सा फूट सकता है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवागमन चालू कराए जाने की मांग की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles